wetlands


copyright _

गांवॊं में जो तलाब खुदवाये जा रहे है उनका कोई मानक नही सिवाय एक विशाल गढ्ढा खोद देने के, उन्हे यह भी नही सोचना की तालाब ऐसी जगह पर हो जहां चारों तरफ़ का पानी बहकर इस तालाब में संचित हो, साथ ही खोदी हुई मिट्टी को तालाब के चारो तरफ़ छोड़ दिया जाता है जिससे यदि चारों तरफ़ का बरसाती पानी इस तालब में आना चाहे तो भी नही आ सकता, साथ ही मवेशी इस नरक कुण्ड का इस्तेमाल पानी पीने के लिये भी नही कर सकते, गोलाई मे कुएं की तरह खोदा गया कुण्ड जो नरक कुण्ड बन सकता है जनवरों के लिये यानी एक बार भीतर गये तो वापस चढ़ना मुश्किल! कोई बात नही पहाड़ पर कुआ खोदते जायिये……………

रही बात वनस्पतियों की तो अथाह गहराई होने के कारण उनका उगना संभव नही है सिर्फ़ तैरने वाले पौधें ही पनप सकते है।

एक तालाब उसे कहते है जो समतल भूमि से शुरू होकर धीरे-धीरे गहरा होता जाता हो, जहां कम गहराई वनस्पति भी उग सकती है और गहरे स्थान पर अधिक गहराई में होने वाली वनस्पति भी…… यही स्थिति जीवों पर भी लागू होती है अर्थात एक आदर्श तालाब जिसमे जैव-विविधिता भरपूर हो सके!

ठीक है भाई लोगो का काम गढ्ढा खुदवाना ही है भरत की भूमि पर तो खुदवाईये हमारे लोगों का क्या वो तो खोदते रहेंगे उन्हे जो अपनी दिहाड़ी पूरी करनी है हर शाम को पेट भरने के लिए।

अब तो सरकार को ये नारा बनाना चाहिये……..

चलो चले अनियोजित विकास की ओर……………..नही

चलो चले अगड़म बगड़म विकास की ओर

कृष्ण कुमार मिश्र

मैनहन-२६२७२७

भारतवर्ष

सेलुलर-९४५१९२५९९७

परिग्रही विचार-कही ये ककरहा  नाम के विशाल तालाबों की तलहटी जो पथरीली है यह  अंतरिक्ष के कंकड़( meteoroid) की वज़ह से तो नही, यह Terrestrial Impact Craters है क्या?

copyright

बचपन में मेरा पंसंदीदा खेल था अपने गांव के ककरहा ताल में तैरना, यहां ये जिक्र करना जरूरी है कि “ककरहा” नाम के ताल आप को कई जगह मिल जायेंगे जिसमें मेरे गांव से १५० कि०मी० दूर स्थित दुधवा नेशनल पार्क जिसमें सोनारीपुर रेन्ज में है विश्व प्रसिद्ध “ककरहा” ताल संरक्षित क्षेत्र होने की वजह से जिसे आज भी यह सौभाग्य प्राप्त है कि इस ताल के जल से गैंडा, तेन्दुआ व बाघ अपनी प्यास बुझाते है।

इसके अलावा मैनहन गांव के पश्चिम में एक ककरहिया तलिया(छोटा ताल) भी है ककरहा का शाब्दिक अर्थ मैं ठीक से नही जान पाया सिवाय इसके कि कंकड़ वाली भूमि में जलाशय होने की वजह से इसे ककरहा कहते ? हों क्योंकि तलाब के तल में कंकड मौजूद है ।

यदि आप को पता चले तो जरूर बताइयेगा।

हां तो मै बात करना चाह रहा हूं ताल और इसकी जलीय वनस्पतियों की जिससे ग्रामीण जीवन पोषित रहा है, तालाब में पाये जाने वाला और पूरे ग्राम के लोगो का इन चीजों पर अधिकार रहता था किन्तु तालाब को भी खेती की तरह प्रयोग में लाने से अब ग्राम का जनमानस वंचित है, तलाब के सरकारी ठेके उठते है और पैसे वाला व्यक्ति जिसका इस गांव से दूर-दूर तलक कोई नाता नही है, तालाब पर अधिकार प्राप्त कर लेता है, और सिघाड़ा या मछली पालन द्वारा जो भी उत्पादन होता है उसे शहरों में अच्छे दामॊं पर बेच दिया जाता है और ह्रदयविदारक बात यह है कि हमारे गांवों का साधारण जन-मानस व्यक्ति सिर्फ़ मुहं ताकता रह जाता है उन व्यापारियों का! ग्राम पंचायत स्तर पर इन नियमों में सुधार जरूरी है और ग्राम की प्राकृतिक संपदा पर गांव के ही व्यक्ति का अधिकार सुनश्चित हो। मेरे बचपन में तालाब का यदि व्यवसायी करण होता था तो उसी व्यक्ति को वह व्यवसाय करने का अधिकार दिया जाता था जो इसके योग्य है और वह विषेश जाति के लोगों को जो सदियों से तालाब की संपदा से अपना भरन-पोषण करते आये है।

अब सवाल यह है कि इन तालाबों में उगने वाली जलीय प्रजातियों की, जो विलुप्त हो रही है एक प्रकार की व्यवसायिक खेती से जैसे सिघाड़ा, इसमे पूरे तालाब की वनस्पतियों का सफ़ाया कर उसमे सिघाड़ा उगाया जाता है और तमाम तरह के जहरीले रसायनों का प्रयोग किया जाता है जिसके कारण अब इन तालाबों में न उन कीटों के साथ जो सिघाड़े को नुकसान पहुचाते है अन्य उपयोगी कीट, मछलियां व जलीय पौधे नष्ट हो जाते है यही हाल रहा तो हमारी जलीय वनस्पतियों की विविधिता खतरे में पड़ जायेगी। विदेशी मछलियों का भी अन्धाधुन्द उत्पादन हमारे तालाबों की स्थानीय प्रजाति के लिये खतरा है किन्तु न तो सरकार इस तरफ़ ध्यान दे रही है और न ही हम।

मुझे केवल ककरहा ताल या मैनहन की चिन्ता नही है यहां मै पूरे भारत के तालों और गावों का प्रतिनिधित्व करवा रहा मैनहन गांव और इस ककरहा ताल से क्योंकि हमारे देश में हर जगह यही कथा-व्यथा है जिसे मै सुनाना चहता हूं।

यहां मै जिक्र कर रहा हूं उन सभी जलीय, अर्ध-जलीय व नम-भूमि पर उगने वाली बन्स्पतियों का सो सदियों से हमारे लोगो, हमारे जानवरों का भरण पोषण में सहायक रही है मैने भारत सरकार और सलीम अली सेन्टर फ़ार ओर्निथोलोजी एन्ड नेचुरल हिस्ट्री के सहयोग से एक प्रोजेक्ट किया था जिसे “Inland Wetlands of India” के नाम से जाना गया था और इसमें तालाबों और उनकी जैव-संपदा का अध्ययन शामिल था, मैनें जो चार जनपदॊं, खीरी, सीतापुर, बहराइच, और हरदोई के तालाबों और उनकी जैव संपदा का अध्ययन किया वह यह साबित करता है कि आज भी तमाम आबादी भोजन के लिये इन्ही जलाशयों की जैव संपदा पर कही-न-कही आश्रित है और औषधि में भी इन वनस्पतियों का इस्तेमाल करती है, किन्तु अब उनसे ये अधिकार छिनते जा रहे है अब न वह मछली, केकड़ा आदि का प्रयोग कर सकते है और न ही वन्स्पतियों यानी कमल, गुजरी, नारी आदि का सब्जी में इस्तेमाल क्योंकि या तो तालाब पाट दिये गये या फ़िर उनका व्यवसाई करन हो चुका है। ये तो सर्वहारा की बात हुई साथ ही इन वनस्पतियों पर निर्भर रहने वाले जीव भी विलुप्त हो रहे है।

कुछ पौधॊं का जिक्र कर रहा हूं इनमें तमाम की हिन्दी मुझे नही मालूम इस लिए अग्रेजी में इनके नाम प्रस्तुत है जो कभी इन तालाबों में थे किन्तु अब नाम मात्र बचे है।

Aquatic Vegetation

Free Floating:

Wolffia, Lemna, Spirodela, Azolla, Eichhornia, Salvinia, pistia etc.

Rooted with floating Leaves: Trapa, Nelumbo, nymphaea, marsilea, Nymphoides, Ipomoea etc.

Submerged floating:

Ceratophyllum, Najas etc.

Rooted submerged:

Hydrilla, Potamogeton, Aponogeton, Isoetes, Vallisneria, Chara, etc.

Rooted emergent:

Oryza, Sagittaria, Phragmites, Ranunculus, Scirpus, Cyperus, Typha, Limnophila, Sachharum etc.

कमल, सुन्दर पुष्प औषधीय गुओं से युक्त व इसके प्राप्त कमल गट्टे का खाने में उपयोग, गुजरी, कमल की ही तरह प्रयुक्त होता है,  बेहया, इसका पुष्प सुन्दर व पत्तियां गठिया या चोट से आई सूजन में प्रयोग की जाती थी, नारी, इसे सब्जी के रूप में, कुम्भी, इसका कार्य जल की शुद्धता व जलीय जीवों व उनके नवजात बच्चों को सूरज की तेज धूप से बचाना, आदि जिनसे मैं बचपन में ही परिचित था अब समाप्ति की ओर है जिसमें कमल हमारा राष्ट्रीय पुष्प है।

Ceratophyllum जो पानी के भीतर लतिकाओं की तरह फ़ैलता था तैरते वक्त मेरे पैरो में फ़स जाया करता था

सवाल ये नही है कि जो वनस्पति उपयोगी हो उसी का सरक्षण हो सवाल ये है कि धरती पर बिना मतलब कुछ भी नही प्रत्येक वस्तु का अपना महत्व है और वह एक श्रखंला की तरह है जिसमें से एक हम भी है यानी होमोसैपियन्स मानव जाति और यदि इस श्रखंला की कोई कड़ी टूटती है तो पूरी श्रखंला प्रभावित हुए बिना नही रह सकती।

यदि बरगद, पीपल के फ़लॊ को खाने वाली चिड़ियां न हो तो ये वृक्ष प्राकृतिक रूप से धरती पर नही उग सकते, कारन यह कि जब कोई चिड़िया इन फ़लों को खाती है तो उपापचय की क्रिया से गुजरने के बाद इनके मल के साथ निकलने वाले कोमल बीज जो मल के पोषक तत्वों के साथ होते है वही अंकुरित होते है अन्यथा नही !

हां एक बात और अब गांव का बच्चा  तैरने के अनुभव से वंछित है, क्योंकि स्वीमिंग पूल की व्यवस्था गांव में है नही और ये तालाब व्यवसायीकरण का शिकार हो चुके है। तैरने का सुखद खेल व बेहतरीन कसरत अब गांवों में गुजरे दिनों की बात हो चुकी है।

कृष्ण कुमार मिश्र

मैनहन -२६२७२७

भारतवर्ष